छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों और पंचायती चुनाव की तारीख़ों का हुआ एलान…

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों और पंचायती चुनाव की तारीख़ों का हुआ एलान…

रायपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव की तारीखों का एलान राज्य निर्वाचन कार्यालय ने कर दिया है। यह चुनाव ईव्हीएम के जरिए कराए जाएँगे। लेकिन इव्हीएम का प्रयोग नगरीय निकायों में होगा, जबकि पंचायत चुनावों में बैलेट पेपर का उपयोग होगाहापौर और अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होंगे। नगरीय निकाय क्षेत्र में पार्षदों के लिए खर्च सीमा नहीं है जबकि महापौर और अध्यक्ष के लिए खर्च सीमा है। महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए खर्च सीमा का स्लैब जनसंख्या के हिसाब से निर्धारित है। नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि नगरीय निकायों में मतदान 11 फ़रवरी को को जबकि मतगणना 15 फ़रवरी को होगी। ग्रामीण इलाक़ों में मतदान 17 फ़रवरी, 20 फ़रवरी और 23 फ़रवरी को होगा, ग्रामीण इलाक़ों में मतदान के दिन ही मतगणना होगी।

इन जगहों पर होगा चुनाव

राज्य में 10 नगरपालिका निगम, 49 नगरपालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव जबकि दुर्ग और सुकमा में नगरीय निकायों के पांच वार्डों पर उप निर्वाचन होगा। जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2973, सरपंच का 11672 और पंच के 1 लाख 60 हज़ार 180 पदों पर चुनाव होगा।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में महिला मतदाता ज़्यादा

निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगरपालिकाओं में 22 लाख 525 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 22 लाख 73 हज़ार 232 है। इसी तरह पंचायत चुनावों में 78 लाख 20 हज़ार 202 पुरुष मतदाता जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 79 लाख 92 हजार 184 हैं।

संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र पंचायती चुनाव में ज़्यादा

नगरपालिका और पंचायती चुनावों में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की लिस्ट में आँकड़ा पंचायती चुनाव के लिए बने मतदान केंद्रों में ज़्यादा है। नगरपालिका चुनाव के लिए 1531 संवेदनशील जबकि 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। जबकि पंचायत चुनाव के मतदान केंद्रों में 7128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

नगरीय निकाय के लिए मतदान एक चरण में 11 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को होगी। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान तीन चरण में संपन्न होंगे। रायगढ़ जिला अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखण्ड रायगढ़ व पुसौर के पंचायत, द्वितीय चरण में खरसिया, धरमजयगढ़ और तृतीय चरण में तमनार, लैलूंगा एवं घरघोड़ा के पंचायतों में मतदान किया जाएगा।

जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन व मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 22 जनवरी 2025 को किया जाएगा। 22 जनवरी 2025 से ही नाम निर्देशन प्राप्त करना शुरू हो जाएगा। 28 जनवरी 2025 नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी 2025 को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूचना तैयार कर प्रकाशन करना व निर्वाचक प्रतीकों का आबंटन 31 जनवरी 2025 को किया जाएगा। 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को मतदान किया जाएगा। मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को की जाएगी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *