20 जनवरी को चुनाव का ऐलान हुआ तो जानिये नामंकन और रिजल्ट का क्या है फार्मूला और कब तक रहेगा आचार संहिता प्रभावशील…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के ऐलान में अब दो दिन का समय शेष रह गया है। 20 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर के किसी समय दोनों चुनाव एक साथ कराने की घोषणा कर देगा।
इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। कल मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो जाएगा।
आयोग ने हैदराबाद से 164 इंजीनियरों को बुलाकर 30 हजार ईवीएम यूनिट्स को चेक भी करा लिया है कि वे प्रॉपर ढंग से काम कर रहे या नहीं। ईवीएम की टेस्टिंग का काम आज शाम कंप्लीट हो गया।
जानकारों की माने तो इस बार बच्चों की परीक्षाओं को देखते राज्य निर्वाचन आयोग कम-से-कम समय में चुनाव कंप्लीट करने का प्रयास करेगा। नियमानुसार नामंकन के न्यूनतम 20 दिन के भीतर वोटिंग हो जानी चाहिए। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। यह आयोग पर निर्भर करता है कि नामंकन के कितने दिन बाद वोटिंग कराना है।
मगर छत्तीसग़ढ में चूकि चुनाव काफी लेट हो गया है। फरवरी में बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं भी प्रारंभ हो जाएगी, इसलिए आयोग तत्परता से चुनाव कराने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है।
ऐसे में, 20 जनवरी को चुनाव के ऐलान के बाद दो-तीन दिन के भीतर ही नामंकन प्रारंभ हो जाएगा। अगर 23 से नामंकन प्रारंभ हुआ तो इस हिसाब से 13 या 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग होगी और इसके चार-पांच दिन बाद पंचायत के लिए वोट पड़ेंगे।
इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं किया है और चुनाव के ऐलान से पहले कोई करता भी नहीं। मगर जानकारी मिली है कि राज्य निर्वाचन का प्रयास रहेगा कि 20-22 फरवरी तक काउंटिंग करा दे। याने ये तय है कि 25 फरवरी से पहले सब कुछ निबट जाएगा। और इसके साथ आचार संहिता भी खतम हो जाएगा।