अयोध्या मामले को लेकर पुलिस ALERT…की जा रही है सोशल मीडिया की निगरानी… गलत जानकारी या धार्मिक अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की तैयारी…

रायपुर।
अयोध्या मामले को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। राजधानी रायपुर की पुलिस की साइबर टीम भी अलर्ट हो गई है। फैसले से पहले ही सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत जानकारी या धार्मिक अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की तैयारी है।
सभी थानों के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सोशल मीडिया और व्हाट्सअप ग्रुप पर नजऱ रखने जि़म्मेदारी की दी गई है। जल्द ही शांति समिति और पुलिस प्रशासन की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।