पत्रकार के साथ मेडिकल कॉलेज के  डॉक्टर ने बदसलूकी…प्रेस क्लब रायगढ़ ने निंदा कर, डॉक्टर पर की कड़ी कार्रवाई की मांग..

पत्रकार के साथ मेडिकल कॉलेज के  डॉक्टर ने बदसलूकी…प्रेस क्लब रायगढ़ ने निंदा कर, डॉक्टर पर की कड़ी कार्रवाई की मांग..


खरसिया। राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा और उनके सम्मान की बातें तो करती हैं पर उनके ही नुमाइंदे जमीनी स्तर पर इसका पालन करते नजर नहीं आते। ऐसी घटना रायगढ़ शहर में घटित हुई,दैनिक इस्पात टाइम्स के स्थानीय संपादक,समाजसेवी, पूर्व पार्षद,अनूप रतेरिया (भोट्टू) के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिनेश पटेल ने बदसलूकी की और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। मेडिकल कॉलेज के कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल की उक्त कृत्य की रायगढ़ प्रेस क्लब ने घोर निंदा की है और डॉक्टर पर उचित कार्रवाई के लिए संबिधितों को शिकायत भी की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष और सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर डॉक्टर दिनेश पटेल पर यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेस क्लब भी मौन नहीं रहेगा। यहां सोचने वाली बात यह है कि जब एक पत्रकार के साथ ऐसी अभद्रता की जा सकती है तो आम आदमी के साथ ऐसे डॉक्टर के द्वारा किस प्रकार से व्यवहार किया जाता होगा इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस संबंध में पत्रकार अनूप (भोट्टू) ने बताया कि 22 सितंबर को उनकी बेटी के कान में असहनीय दर्द हो रहा था और वह बेसुध थी। बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज गए तो वहां 2 बजे से ओपीडी बंद थी, फिर डॉ. दिनेश पटेल को बार-बार संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर मेडिकल कॉलेज के एक और ईनएटी डॉक्टर जया साहू को शाम 6 बजे दिखाया, फिर विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए वह डॉ. दिनेश पटेल के क्लीनिक शाम 7.00 बजे गए। यहां डॉ. पटेल मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद होने के बाद नियमित मरीजों की जांच करते हैं। पहले तो उनके स्टाफ ने मना कर दिया की वह नहीं है फिर जब बेटी के कान की तकलीफ की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया गया तो स्टाफ ने अंदर भेजा।
जहां कुछ देर बैठाए रखने के बाद डॉक्टर ने गुस्से में आकर पत्रकार अनूप के साथ बदतमीजी की और बाहर भगा दिया।

अनूप अपनी बेटी के इलाज के लिए आए थे इस कारण वह बाहर बैठे रहे कि डॉक्टर जब निकलेंगे तब उनसे सलाह लेंगे। इस पर भी डॉक्टर दिनेश पटेल ने उन्हें खूब लताड़ा। परेशान होकर अनूप ने सिटी कोतवाली में डॉक्टर की शिकायत करने गए तो उन्हें लिखित में शिकायत करने को कहा। अनूप ने डॉक्टर पर उचित कार्रवाई करने की लिखित शिकायत की है, साथ ही यह भी बताया कि डॉ. पटेल के क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच हो जिसमें पता चल जायेगा कि एक डॉ. ने बिना मतलब अपना आपा खोया और मरीज को देखने से मना किया साथ ही परिजन से बदतमीजी की।
रायगढ़ के पत्रकार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के इस प्रकार के व्यवहार से आक्रोशित हैं और प्रेस क्लब रायगढ़ ने डॉ. दिनेश पटेल पर कार्रवाई की मांग की है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *