स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, 11 वर्षीय बच्ची गंभीर.आक्रोशित ग्रामीणों ने बोतल्दा के पास नेशनल हाईवे में शव रखकर किया चक्काजाम…

खरसिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी चालक को रात को ही छोड़ दिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। चक्का जाम होने के कारण नेशनल हाईवे 49 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। खरसिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।


हो रही है कार्यवाही
मामले के संबंध में खरसिया पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक को देर रात गिरफ्तार किया गया है और स्कॉर्पियो को जप्त कर आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधि अनुरूप कानूनी कार्रवाई की जा रही है।