प्रत्येक श्रावणी सोमवार को होगी महाआरती – बी के शिव अग्रवाल

खरसिया। बीके शिव अग्रवाल ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खरसिया द्वारा खरसिया अग्रेसन भवन में प्रत्येक श्रावणी सोमवार को शाम 6.30 से 7.30 को परमात्म परिचय एव मेडिटेशन के साथ साथ महाआरती का प्रोगाम करने का निर्णय लिया गया है जिसमें ब्रम्हकुमारी माधुरी बहन ने समस्त खरसिया वासियो भक्तो से एवं शिव परमात्मा के प्रेमियो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में परमपिता परमात्मा का संदेश सुन मेडिटेशन कर महाआरती में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बने।