छात्राओं को वितरण किया गया सायकल….

खरसिया। 24 जुलाई 2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरसिया में छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना “सरस्वती सायकल वितरण योजना”के अंतर्गत 43 छात्राओं को निः शुल्क सायकल का वितरण किया गया । इस अवसर पर सतीश अग्रवाल (मंडल अध्यक्ष खरसिया), साहिल शर्मा महामंत्री युवा मोर्चा , मनीष रावलानी भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य एवम विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास नागवंशी एवम शिक्षकों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर सतीश अग्रवाल द्वारा विद्यालय के छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अध्ययन के लिए प्रेरित किया गया।
