निलंबित SP रजनेश सिंह को राहत… कैट ने कार्यवाही पर दिया स्टे

रायपुर।
“प्रथम दृष्टया ही यह कार्यवाही नियम और प्राकृतिक न्याय के ख़िलाफ़ प्रतीत होती है”
कैट के रमेश सिंह ठाकुर की एकल सदस्यीय बेंच ने कार्यवाही पर स्थगन देते हुए प्रकरण की अगली तिथी 20 नवंबर घोषित की है।कैट ने विभागीय जाँच की प्रक्रिया को नियम विरुद्ध माना है और आरोप पत्र के साथ संबंधित अभिलेख नहीं दिए जाने के संबंधित कई अन्य ख़ामियों को गंभीर माना है।