भैय्या इस बैंक में पैसा जमा है तो तुरंत निकालें, दिवालिया होने की कगार पर खड़ी है बैंक

दिल्ली। देश में बैंकिंग सेक्टर के बुरे दिन आ गए हैं. ऐसा लगता है. एक के बाद एक बैंक दिवालिया होते जा रहे हैं और लोगों की मेहनत का पैसा डूबता जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार वित्तीय अनियमितताओं के चलते संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन यानि कि डीएचएफएल के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी की जांच का आदेश दे सकती है. यदि ऐसा हुआ तो डीएचएफएल में एक लाख लोगों की जमा एफडी फंस सकती हैं।
कंपनी पर कुल 83,873 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. डीएचएफएल ने 25 ऐसी कंपनियों को 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बांटा है जिनका मुनाफा महज लाख रुपये था।