अमेजन’ ने लगाया भाजपा सांसद की बीवी को चूना, मोबाइल फोन की जगह भेजा ‘पत्थर’

दिल्ली। आजकल लोग आनलाइन शापिंग पर खूब भरोसा कर रहे हैं. इतना ही नहीं इनके चक्कर में लोगों को चूना भी लग रहा है. इसका ताजा शिकार भाजपा के सांसद की बीवी बन गई हैं।
दरअसल पश्चिम बंगाल के मालदा से बीजेपी सांसद खगेन मुरमू की बीवी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. खगेन मुरमू ने अपनी बीवी के लिए दीपावली के मौके पर अमेजन से सैमसंग मोबाइल फोन का ऑर्डर दिया था।
जब बीजेपी सांसद की बीवी ने मोबाइल फोन की डिलीवरी ली तो देखा कि कंपनी ने उन्हें सैमसंग मोबाइल फोन के बजाय रैडमी के डिब्बे में दो पत्थर भेज दिए हैं. भाजपा सांसद ने इस ठगी के मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।