मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पक्षाघात, सीएम भूपेश ने मतदान के बाद मुलाकात की तस्वीर सार्वजनिक की….

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पक्षाघात के शिकार हो गए हैं। श्री बालाजी अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनका स्वास्थ्य गंभीर बताया गया है॥नंद कुमार बघेल ब्राह्मणो और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर अप्रिय टिप्पणियों की वजह से विवादित रहे हैं। यह भी है कि, लंबे अरसे से उनका कोई बयान सामने नहीं आया है,जिससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असहज स्थिति का सामना करना पड़े।श्री बालाजी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नंद कुमार बघेल बीते एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं। सीएम भूपेश बघेल की अस्पताल में भर्ती अपने पिता के साथ मुलाकात के साथ तस्वीर तब ही सामने आई जबकि मतदान का अंतिम चरण निपट गया था।
क्या लिखा गया है मेडिकल बुलेटिन में
श्री बालाजी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में नंद कुमार बघेल को लेकर बताया गया है कि, उन्हे अनियंत्रित मधुमेह है और मस्तिष्क तथा स्पाईन से संबंधित पुरानी बीमारी है। नंद कुमार बघेल बीते 21 अक्टूबर को भर्ती कराए गए थे। नंद कुमार के दिमाग मं खून का थक्का जमा था। उन्हे वेंटिलेटर पर भी रखा गया क्योंकि पूरे शरीर में सेप्टिसिमिया फैल गया था। करीब एक महीने की गहन चिकित्सा देखरेख के बाद सीएम भूपेश के पिता नंद कुमार की तबियत में थोड़ा सुधार आया है। ऑक्सीजन की मात्रा ब्लड में सामान्य हुई है। लेकिन उनके शरीर के दाहिने भाग में लकवा है और बांया भाग भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। उनकी तबियत अभी गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।
सीएम भूपेश ने लिखा आपकी जिजीविषा मेरे लिए प्रेरणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अस्पताल में अपने पिता के साथ तस्वीर मतदान के अगले दिन 18 नवंबर को ही सामने आई।सीएम भूपेश नामांकन दाखिल करने के पहले अपने पिता से मिलने गए थे, लेकिन तब ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आई।सीएम भूपेश ने ट्विट (X) पर मुलाक़ात की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा
“बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।”