होटल में मिलने के लिए प्रेमी ने कर दिया इनकार, अपने बस में करने के लिए प्रेमिका ने कर दी हदें पार….

ग्वालियर में प्रेमी को पाने की चाहत में 80 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल लड़की प्रेमी से झगड़ा होने के बाद उसे वशीकरण करना चाहती थी, जिसके चलते उसने इंटरनेट से एस्ट्रोलॉजर का नंबर सर्च किया और अपने प्रेमी को वश में करने की मांग की। इस पर फर्जी एस्ट्रोलॉजर ने उसे विश्वास कराया और वशीकरण पूजा के नाम पर पैसे ठग लिए।
दरसल, लड़की दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल में नर्स है और ग्वालियर निवासी एक युवक उसका प्रेमी है। कुछ दिन पहले वह अपने प्रेमी से मिलने ग्वालियर आई थी। तब उस लड़के ने लड़की से ना तो अच्छे से बात की ना ही उससे मिलने आया। इस सब के चलते लड़की ने युवक को वश में करने की ठानी और एस्ट्रोलॉजर को ऑनलाइन इंटरनेट में खोजना शुरू किया।
फर्जी एस्ट्रोलॉजर का नंबर मिलने पर उससे बात की और वशिकरण पूजा पाठ करने के लिए तकरीबन 18 हजार रूपये आरोपी के अकाउंट में डाले। इस प्रकार से आरोपी ने महिला से लगभग 80 हजार रूपये ठग लिए।
ठगी का खुलासा तब हुआ जब 80 हजार रुपए देने के बाद भी और पैसों की मांग करता रहा। युवती ने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया।
इस मामले की जानकारी महिला ने तुरंत साइबर सेल को दी। शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर खुलासा करने की बात कही है।