खरसिया । आर्ट ऑफ लिविंग परिवार खरसिया द्वारा आगामी 15 मई को अभिभावकों हेतु दो विशेष कोर्स आयोजित किये जा हैं।जिसमें रायपुर आर्ट ऑफ लिविंग के अभिभावक विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री मुकेश निहाल द्वारा अभिभावकों को बच्चों को समझने व उनकी परेशानियाँ जानने के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
आर्ट ऑफ लिविंग के यह दो कोर्स Know your Child जो कि 0 से 12 वर्ष के बच्चो के माता पिता के लिए है एवं Know your teens जो 12 से 18 वर्ष के बच्चो के माता पिता के लिए है।
अक्सर देखा जाता है कि मौजूदा समय में संस्कार एवं आधुनिकता के बीच आपसी तालमेल के आभाव में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच में दूरियाँ निर्मित हो जाती हैं एवं अभिभावक समझ ही नहीं पाते कि आखिर क्यों उनका बच्चा अब उनसे बातें साझा नहीं करता अथवा उनकी बातें नहीं मानता एवं यह स्थितियाँ और जटिल होती चली जाती हैं। यह कोर्स उन सभी समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण कुँजी है। खरसिया आर्ट ऑफ लिविंग के इस कोर्स के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश और अन्य राज्यों में हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार का यह कोर्स गोदावरी भवन में दो अलग अलग पालियों में आयोजित होगा।