रायपुर।
विगत दिनों से प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्वविद डॉ राम विजय शर्मा को छत्तीसगढ़ मैथिली समाज एवं मैथिल प्रवाहिका राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के द्वारा मासिक पत्रिका के 16 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अटल गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह समारोह रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ जिसमें इंदौर, उज्जैन, पंजाब से आए कवियों ने काव्य पाठ किया। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर राम विजय शर्मा के द्वारा आदिवासी महाकवि कालिदास की जन्म स्थली मृगडांड की खोज, नारायणपुर मुंगेली के प्राचीन मिथुन शिव मंदिर की खोज, मीरतूर के प्राचीन ब्रह्मा जी के मंदिर की खोज, परसी के प्राचीन दरहा गोसाई मंदिर की खोज, तथा हजारों ताड़ पत्रों की खोज तथा दुर्लभ प्राचीन मूर्तियों की खोज किया गया है, तथा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश-दुनिया में उजागर किया है। उन्हें भारत के विभिन्न प्रांतों तथा विदेशों में भी सम्मानित किया गया है। अटल गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाने पर सक्ती, खरसिया, चांपा, जैजैपुर तथा मालखरौदा एवं मुंगेली के साहित्यकारों अधिवक्ताओं कृषकों तथा जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी।