बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से 80 लाख रूपये वसूलने वाली मशहूर युट्यूबर हिरासत में.. पति फरार.

दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम की एक महशूर महिला युट्यूबर को हिरासत में लिया हैं. महिला का नाम नमरा कादिर हैं. नमरा के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है. नमरा पर आरोप हैं की उसने मोहपाश में फांसकर एक कारोबारी को बलात्कार के आरोप में फंसा देने की धमकी दी और फिर कथित तौर पर उससे 80 लाख रूपये की वसूली की. पुलिस ने इस शिकायत के बाद आरोपी नमरा क़ादिर को दिल्ली से ही हिरासत में लें लिया है. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी महिला ने अपना अपराध स्वीकार लिया हैं.
जानकारी के मुताबिक़ नमरा यूट्यूब पर अपने पति विराट बेनीवाल के साथ वीडियो कंटेंट बनाती हैं. दोनों के इस यूट्यूब चैनल पर तक़रीबन छः लाख 18 हजार सब्सक्राइबर हैं. कुछ वक़्त पहले एक कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी की नमरा ने उसे झूठे आरोपों में फंसने की धमकी देकर उससे अस्सी लाख रूपये की वसूली की हैं. मामले के उजागर होने के बाद नमरा और विराट ने कोर्ट का रुख किया था और अग्रिम जमानत ले ली थी. वही अब जब जाँच में यह बात सही साबित हुई तो उसे हिरासत में ले लिया गया हैं. वही नमरा का पति और एक सह आरोपी फरार चल रहे है. पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए लगातार संभावित ठिकानो में दबिश दे रही हैं.