हाईकोर्ट के जज का रौद्र रूप… बुलडोजर चलाने पर पुलिस को जमकर खींचा, कोर्ट की इस कार्यवाही की तारीफ कर रहे लोग…

एक पीड़ित के सामने कोर्ट ही उसका आखिरी आसरा होता है| उसको यह उम्मीद रहती है कि कोर्ट में उसे जरूर सुना जाएगा और उसे इंसाफ मिलेगा| फिलहाल इस वक्त पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) की एक कार्यवाही बेहद ज्यादा वायरल हो रही है| हाईकोर्ट की इस कार्यवाही को लोग बार-बार देख रहे हैं और जज की तारीफ करते नहीं थक रहे| लोग कह रहे हैं कि देश को ऐसे जज की ही जरूरत है।
दरअसल, पटना हाईकोर्ट में बुलडोजर द्वारा एक घर को अवैध रूप से गिराए जाने की याचिका दायर हुई थी| जिस पर यहां के जज संदीप कुमार (Judge Sandeep Kumar) द्वारा सुनवाई की गई| सुनवाई के दौरान जब जज संदीप कुमार ने मामले में तमाम दलीलों और रिपोर्ट्स को देखा तो वह भड़क उठे और अपने रौद्र रूप में बिहार पुलिस की खूब जमकर खिंचाई कर दी|
थाने की इतनी पावर, फिर तो कोर्ट को बंद कर दीजिए
बतादें कि, जज संदीप कुमार ने यह पाया कि याचिकाकर्ता के घर पर गैरकानूनी तरीके बुलडोजर चलाया गया है| जज संदीप कुमार ने कहा कि, अजब तमाशा बना रखा है| किसी का घर आप बुलडोजर से तोड़ देंगे| जज संदीप कुमार ने कहा कि भूमि विवादों को चिन्हित कर थाना खुद ही कार्रवाई कर ले रहा है| थाने के पास इतनी पावर है? फिर तो कोर्ट को बंद कर दीजिए| संदीप कुमार ने कहा कि ये सब पैसा लेकर हो रहा है और अब मैं सबकी पॉकेट से 5-5 लाख रूपए दिलवाऊंगा| इसके साथ ही देखिएगा कि इस मामले में कैसी कार्रवाई की जाती है| एक अफसर जेल जाएगा और सबकी बुद्धि ठिकाने आ जाएगी|