सैकड़ो श्रद्धालु चले आस्था के पदयात्रा पर….

सैकड़ो श्रद्धालु चले आस्था के पदयात्रा पर….

राबर्टसन नवरात्री की सप्तमी तिथि के पावन शुभ अवसर पर ग्राम बड़ेडूमरपाली के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के प्रयास से आज गांव के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण पद यात्रा कर मां काली के दरबार में माथा टेंकने गए ।
ग्राम बड़ेडूमरपाली के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा गांव के भख्खेश्वरी माता (खोलगोसाईन) के दरबार से पैदल यात्रा कर परेवापहाड़ (मौहापाली) में स्थित माता काली के दरबार में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था । दुर्गा पूजा समिति के अहवान पर गांव के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण माता के दरबार तक पदयात्रा करने के लिए नंगे पैर निकल पड़े थे । भगवान भोलेनाथ, विष्णु जी, हनुमान जी का बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकी, डीजे साउंड पर माता रानी का मधुर गीत, हाथों में जय माता दी का ध्वजा, सर पर चुनरी व जय माता दी का पट्टा बांधकर जय माता दी का जयकारा लगाते हुए बच्चे, जवान व बुजूर्ग महिला पुरूष पदयात्रा पर चल रहे थे ।

समाजिक व महिला नेत्री नयना गबेल भी चले पदयात्रा में ग्राम बड़ेडूमरपाली के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से पदयात्रा के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था । आज के पदयात्रा में भाग लेने के लिए समाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले व कांग्रेस की वरिष्ट महिला नेत्री नयना गबेल भी अपनी टीम के साथ ग्राम कुनकुनी में सम्मलित होकर काली माता मंदिर तक पदयात्रा के दौरान उपस्थित रही ।

कई समाजिक बंधुओं नें पदयात्रीयों की किए सेवा

ग्राम बड़ेडूमरपाली से बच्चे, बुजूर्ग महिला व पुरूषों के साथ नवजवानों की पदयात्रा चपले पहुंचने पर विक्कू महराज (कान्हा शास्त्री) के द्वारा चाय पानी पिलाया गया । पदयात्रा ग्राम कुनकुनी पहुंचने पर गांव के पूर्व सरपंच, वरिष्ट समाजिक व कांग्रेस नेता भोगसिंह राठिया के द्वारा चाय पानी व बिस्किट का वितरण किया गया । कुनकुनी में लगे वेदान्ता साईड़िंग के द्वारा पदयात्रीयों को पानी व केला फल वितरण किया गया । पदयात्री जैसे ही ग्राम रानीसागर पहुंचे वहां पर सदैव समाजिक जनहित कार्य करने वाले भाटिया वाशरी (छोटेडूमरपाली ) के द्वारा सभी श्रद्धालु पदयात्रीयों के लिए जूस तथा पानी की व्यवस्था की गई थी। इन सभी को समिति व पदयात्रीयों के द्वारा तहे दिल से धन्यवाद दिया गया ।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *