फिर हुआ एनएच 49 में हादसा…

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के घटिया निर्माण से आए दिन हो रहे हादसे
खरसिया। पलगढ़ा पहाड़ के नीचे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गयी, भिड़ंत से कार चालक को मामूली चोट लगने पर अस्पताल ले जाया गया है।
विदित हो कि खरसिया और सक्ती के मध्य में स्थित पलगढ़ा पहाड़ के समीप बने चेकपोस्ट के पास तकरीबन 2 बजे के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने डस्टर वाहन को ठोकर मार दी, कार चालक पहाड़ से नीचे उतरने के बाद हाईवे पार कर रहा था तभी सक्ति तरफ से आ रही ट्रक पहाड़ गेट के पास कार को ठोकर मारी जिससे कार एक चक्कर घुम कर अपने पुराने दिशा की ओर खड़ी हो गई ट्रक मौका देख फरार हो गया। डस्टर वाहन क्रमांक CG10 X 7711का चालक जो की पेशे से डॉ है अपना ड्यूटी करके वापस घर की ओर जा रहा था तभी अज्ञात ट्रक ने जो कि सक्ति दिशा से आ रही थी कार को टक्कर मार दी इस दुर्घटना से चोटिल कार में सवार ड्राइवर को थोड़ी मोड़ी चोट लगी उसे हॉस्पिटल ले जाया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के घटिया निर्माण से आए दिन हो रहे हादसे
आपको बता दें कि जबसे राष्ट्रीय राजमार्ग 49 का निर्माण हुआ है तब से दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। कई सुरक्षा मानकों को अनदेखी कर बनाये गए राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी खामियां हैं, जिसका खामियाजा आम नागरिक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।
