श्रीमद भागवत कथा की तैयारी अंतिम चरण में, व्यास पीठ पर पं अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज होंगे विराजमान

गर्ग परिवार( नवापारा वाले) द्वारा 28 अगस्त से 3 सितंबर तक कन्या विवाह भवन में करवाया जा रहा है श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
खरसिया। कहा गया है कि भागवत कथा बड़े ही पुण्य कर्म करने वालों को प्राप्त होती है भागवत कथा का आयोजन करने तथा सुनने के अनेक लाभ हैं इसे आयोजित कराने तथा सुनने वाले व्यक्तियों परिवारों के पितरों को शांति और मुक्ति मिलती है इसे सुनने के क्रम में आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते हुए आप सांसारिक दुखों से निकल पाते हैं एवं सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।धर्म नगरी खरसिया की पावन धरा पर पितृमोक्षार्थ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन गर्ग परिवार (नवापारा वाले) के द्वारा दिनांक 28 अगस्त से 3 सितम्बर तक स्थानीय कन्या विवाह भवन में करवाया जा रहा है।कथा स्थल पर भव्य वॉटरप्रूफ पांडाल का निर्माण कराया गया है जिसमें सुसज्जित मंच का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
कथा श्रवण हेतु पूरे नगर सहित अंचल के लोगो को निमंत्रण पत्र देकर कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है व्यास पीठ पर विराजमान बृन्दावन से पधार रहे मानस मर्मज्ञ परम् पूज्य आचार्य श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज के श्रीमुख से कथा का रसास्वादन कराया जाएगा। उक्त कथा का आयोजन गर्ग परिवार खरसिया,नवापारा,बोजिया,बांकीमोंगरा, कोटमी,चंद्रपुर, बरमकेला,बिलासपुर वाले द्वारा स्थानीय कन्या विवाह भवन में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक करवाया जावेगा,जिसका लाइव प्रसारण यू ट्यूब के माध्यम भी किया जावेगा।