मायुम ने चलाया नेत्रदान जागरूकता अभियान….

खरसिया। सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नगर में समय समय पर जरूरत मंदो के लिए डॉक्टरों के कैम्प कोरोना काल मे लोगों को मास्क वितरण व जरूरत मंदो को निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण के साथ ही स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया था इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय प्रकल्प नेत्रदान अंगदान व देहदान 13 अगस्त से 21अगस्त तक मनाया गया इस बीच अपनी अपनी सुविधा के अनुसार मारवाड़ी युवा मंच की शाखाओं ने इस विषय से सम्बंधित कार्यक्रम करवाये वही खरसिया मायुम शाखा द्वारा दो कार्यक्रम करवाये गए है जिसमे पहला कार्यक्रम नेत्रदान करने के लिए लोगों में जागरूकता आये उसके लिए सार्वजनिक जगहों पर बैनरों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा तो वही दूसरा कार्यक्रम में नेत्रदान जागरूकता मैसेज भेजकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना जिससे लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता आये। आज 21 अगस्त को सिविल हॉस्पिटल खरसिया और सार्वजनिक जगहों में बैनरों के माध्यम से लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता आये उसके लिए मायुम साथियों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। आज हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, प्रहलाद बंसल, राकेश अग्रवाल (आस्था) मोहन गर्ग, महेश मित्तल, शिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ दिलेश्वर पटेल, अमर सिंह जांगड़े मौजूद रहे।