धर्म नगरी खरसिया में संगीतमय श्री राम कथा ७ से १५ सितम्बर तकगौरव पूर्ण ढंग से मनाने की गयी बैठक, गणमान्य नागरिकों के लिए गए सुझाव…

धर्म नगरी खरसिया में संगीतमय श्री राम कथा ७ से १५ सितम्बर तकगौरव पूर्ण ढंग से मनाने की गयी बैठक, गणमान्य नागरिकों के लिए गए सुझाव…

खरसिया।

धर्म नगरी के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित देश में प्रसिद्ध खरसिया नगरी जिसे अपनी एकता और सद्भावना सहित लगातार बड़े धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन करने के लिए भी जाना जाता है के  सियाराम सखा मंडल के जोशीले युवाओं के द्वारा नगर के सहयोग से विशाल संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 7 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक दोपहर 3 से 6 तक टाउन हॉल मैदान खरसिया में किया गया है। श्री राम कथा की अविरल भक्तिमय रस धारा की अमृत वर्षा कथा व्यास पूज्य श्री राजन जी महाराज के श्री मुख से होगी। कथावाचक श्री राजन जी महाराज का भव्य स्वागत 7 सितंबर प्रातः 8:00 बजे रायगढ़ चौक में किया जावेगा। 7 सितंबर बुधवार प्रातः 9:30 बजे श्री राम जानकी मंदिर खरसिया से विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ की जावेगी जो संपूर्ण खरसिया नगर का भ्रमण करते हुए कथा स्थल टाउन हॉल मैदान तक जावेगी।

प्रबुद्ध जनों के आशीर्वाद एवं सुझाव हेतु आयोजित की गई बैठक

विशाल एवं भव्य संगीतमय श्री राम कथा के सफल एवं वृहत आयोजन हेतु स्थानीय कन्या विवाह भवन में सियाराम सखा मंडल के युवा सदस्यों द्वारा खरसिया के गणमान्य नागरिकों प्रबुद्ध जनों जिन्हें पूर्व में बड़े धार्मिक आयोजन करने का अनुभव रहा है, का आशीर्वाद एवं आयोजन के संबंध में उनके सुझाव और सहयोग प्राप्त करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।

आज की बैठक में गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्ध जनों, वरिष्ठ नागरिकों, सहित प्रेस क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, हेल्पिंग हैंड्स, गायत्री परिवार ट्रस्ट, श्री श्याम कुटुंब, बोल बम सेवा समिति स्टेशन चौक, श्री श्याम मित्र मंडल, गौशाला समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स, राइस मिल एसोसिएशन सहित नगर के सभी धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने अपनी भागीदारी दर्ज की एवं सभी के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन करने वाले युवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके कार्य की सराहना की उनका कहना था कि जहां आज का युवा अपनी धर्म और संस्कृति से विमुख होते हुए गलत संगति में पड़ता जा रहा है वही हमें हमारे खरसिया नगर के बच्चों और युवाओं पर गर्व है कि वह अपनी धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए इतने बड़े धार्मिक कार्य आयोजित कर रहे हैं। हम सभी का स्नेह आशीर्वाद और संपूर्ण सहयोग इस आयोजन के साथ ही युवाओं द्वारा आगे होने वाले अन्य आयोजनों के लिए भी रहेगा और अपने अपने सुझाव देते हुए तन, मन, धन, और श्रम के साथ अपना संपूर्ण सहयोग देने एवं श्री राम कथा को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।

आयोजन के सफल बनाने के लिए अनेक संगठनों और सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारी और जवाबदारी निभाने की बात कही गई। बैठक का समापन सहभोज के साथ संपन्न हुआ।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *