चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर को एक्सटेंशन देने डीओपीटी तैयार नहीं, जीएडी का लेटर खारिज किया, 31 को रिटायरमेंट है कुजूर का

चीफ सेक्रेटरी सुनील कुजूर को एक्सटेंशन देने डीओपीटी तैयार नहीं, जीएडी का लेटर खारिज किया, 31 को रिटायरमेंट है कुजूर का

केंद्र ने ठुकराया एक्सटेंशन का प्रस्ताव


दावेदारों में खेतान,मंड़ल सबसे आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर का सेवाकार 6 महीने के लिए बढ़ाने का राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र ने नामंजूर कर दिया है। अब श्री कुजूर इसी माह के अंत में रिटायर हो जाएंगे। सरकार को उनके स्थान पर नए सीएस की नियुक्ति करनी होगी।
राज्य सरकार ने करीब 3 माह पहले केंद्र के कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर श्री कुजूर का सेवाकाल बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया। हाल ही में केंद्र ने सेवावृद्धि देने से इनकार कर दिया है।

खेतान रैंक में नंबर 1, मंडल 2

बताया गया है कि 1987 बैच के आईएएस सीके खेतान तथा आरपी मंडल दोनों ही एसीएस के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन रैकिंग में श्री खेतान आगे हैं। लिहाजा वरिष्ठता क्रम में उनका नबंर पहले आएगा। इसी तरह यह भी उल्लेखनीय है कि श्री मंडल का सेवाकाल भी श्री खेतान के मुकाबले कम है। उन्हें सीएस बनाने के पहले इस बात पर भी विचार किया जा सकता है। कम अवधि के लिए सीएस बनाने से की अपेक्षा अधिक अवधि वाले अधिकारी के रूप में श्री खेतान को प्रमुखता दी जा सकती है।

अब लग सकता है इनका नंबर

राज्य में एसीएस के रूप में सेवाएं दे रहे 1987 बैच के आईएएस सीके खेतान तथा उनके ही समकक्ष आरपी मंडल राज्य में सीएस पद के प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं। अन्य अधिकारियों में वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे 1983 बैच के अजय सिंह है, लेकिन कांग्रेस सरकार जनवरी 2019 में उन्हें सीएस पद से हटाकर लूप लाईऩ में भेज चुकी है। 1985 बैच के एन बैजेंद्र कुमार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर एनएमडीसी में सीएमडी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी वापसी की संभावना कम है। बीवीआर सुब्रमण्यम 1987 बैच के अधिकरी हैे लेकिन वे केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर के सीएस के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी वापसी की संभावना बेहद कम है। एक अन्य वरिष्ठ आईएएस केडीपी राव इसी माह के अंत में रिटायर हो रहे हैं। 1989 बैच के अधिकारी अमिताभ जैन एसीएस के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वे भी दावेदारों में शामिल हैं। लेकिन वरिष्ठता क्रम में पीछे हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *