प्रदेश में मौसम के बदलाव से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, विभाग ने जारी किया अनुमान…

रायपुर. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी और गर्म हवाएं लगातार आ रही है. एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक स्थित है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी से मौसम में सुधार होने की संभावना है. 13 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकती है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओला गिरने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
बारिश दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने के आसार हैं. साथ ही प्रदेश के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं. प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमानों में वृद्धि संभावित है, जबकि शेष भागों में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है.