दीपावली तक रविवार को भी खुली रहेंगी दुकानें….

खरसिया। चेम्बर ऑफ कामर्स खरसिया इकाई की मांग पर नगर पालिका खरसिया के सीएमओ ने नगर की दुकानों को दीपावली तक रविवार को भी खोलने की अनुमति दी है, तथा इस संबंध में गुरुवार देर शाम आदेश भी जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि त्यौहारी सीजन को देखते हुये नगरवासियों के द्वारा दीपावली तक रविवार को भी नगर की दुकानों को खुली रखने की मांग लगातार की जा रही थी, इस संबंध में खरसिया चेंबर के अध्यक्ष रामनारायण सोनी के द्वारा एसड़ीएम खरसिया को ज्ञापन देकर रविवार को बाजार खोले जाने की मांग की गयी थी तथा भाजपा नगर अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने भी इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की थी, जिसके बाद नगर पालिका परिषद खरसिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नवीन आदेश जारी कर दीपावली तक रविवार बंद के पूर्व आदेश को स्थगित कर दिया है। नगर पालिका के आदेश से नगर के दुकानदारों में प्रसन्नता का माहौल है तथा सभी ने इस पहल के लिए खरसिया चेंबर अध्यक्ष तथा भाजपा नगर अध्यक्ष का आभार प्रकट किया है।