जज की कार चोरी मामला, आरोपी चोर ने बताया क्यों चुराई थी कार….

जज की कार चोरी मामला, आरोपी चोर ने बताया क्यों चुराई थी कार….

बिलासपुर। वीरेंद्र गहवई. महिला जज की कार चोरी के मामले में जज की नौकरानी को पति के साथ गिरफ्तार किया गया है।

सिविल लाइन पुलिस ने पति पत्नी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में घूम-घूमकर बाइक और सूने मकानों में चोरी करते थे. आरोपियों से एक कार, 7 बाइक सोने के जेवर बरामद कर कार्रवाई की जा रही है. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में नौकरानी ने पुलिस को बताया, कि महिला जज (मैडम जज) आए दिन उसे डांटती और प्रताड़ित करती थी. इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई थी. पुलिस के अनुसार उसलापुर निवासी कमल साहू व पूजा साहू दोनों ने मिलकर जज की कार चोरी की थी. दोनों पति-पत्नी हैं. पूजा जज के यहां नौकरानी थी. तब जज उसे आए डांटती व प्रताड़ित करती थी. इसके चलते उसे काम छोडना पड़ा. यही वजह है कि उन्हें परेशान करने के लिए उसने अपने वाहन चालक पति के साथ मिलकर चोरी की थी।

जाने किस महिला जज की कार हुई थी चोरी

जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्वेता श्रीवास्तव मंगलवार को अपनी कार से कोर्ट पहुंची थी. उन्होंने पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर दी. इसके बाद न्यायालय चली गईं. दोपहर को वे घर जाने के लिए बाहर निकली, लेकिन पार्किंग में कार नहीं मिली. उन्होंने आस-पास पता लगवाया, लेकिन कार का पता नहीं चला. तब उन्होंने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी।

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

गुरुवार को पुलिस के पास खबर आई कि गोकुलनगर में एक कार लावारिस खड़ी है. इस पर पुलिस ने कार का नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की. इसमें कार का नंबर फर्जी निकला. चेचिस नंबर से पता चला कि कार मैजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव की है. पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज लेकर जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि एक युवक कार को गोकुल नगर तक लेकर आया. उसके पीछे एक्टिवा सवार एक युवती भी आई. युवक कार छोड़कर युवती के साथ एक्टिवा से चला गया. फिर CCTV फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार चोरी करने के बाद नंबर बदल दिया था. जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके. आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ में पता चला कि पेशे से ड्राइवर है. वे अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के आधार पर अब तक 1 कार, 7 बाइक व जेवर बरामद किया है. जिसे कवर्धा, मुंगेली व पथरिया सहित कई इलाकों से चोरी की गई थी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *