82 नायब तहसीलदारों का प्रमोशन, बनाया गया तहसीलदार, कइयों का तबादला भी तो कई रखे गए यथावत….

रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश के 82 नायाब तहसीलदारों को पदोन्नत करके तहसीलदार बना दिये गए। इनमें से ज्यादातर को यथावत उसी जगह रकह गया है तो कइयों को पदोन्नति के साथ-साथ तबादला भी कर दिया गया है। इस लिस्ट के कई नायाब तहसीलदार प्रमोशन के बाद भी अपने ही जिले में बने रहेंगे।
सरकार द्वारा जारी इस लिस्ट में रायगढ़ जिले के चार और जशपुर के एक नायाब तहसीलदार का प्रमोशन किया गया है। जशपुर के जहां प्रमोद चंद्रवंशी हैं वहीं रायगढ़ के माया अंचल, अनुज पटेल, विवेक पटेल आदि का नाम इस लिस्ट में है। रायगढ़ के सभी नायाब तहसीलदारों को प्रमोशन के बाद भी उन्हें इसी जिले में रखा गया है।



