पैरों तले जमीन सरकी…फ्लाईएश के दुष्परिणाम सामने आने शुरू,कई वाहन अंदर समा गये….

पैरों तले जमीन सरकी…फ्लाईएश के दुष्परिणाम सामने आने शुरू,कई वाहन अंदर समा गये….

रामपुर पुलिस चौकी के पुराने भवन के पीछे से पूर्व में सीएसईबी कालोनी से निकलकर होटल टॉप इन टॉउन के पीछे से ढेंगुर नाला की तरफ गुजरे नाला की अनदेखी अब जाकर मुसीबत की वजह बनी है। नाला को पाटकर कराए गए फ्लाई ऐश और मिट्टी का भराव इस बारिश में बह गया। चौकी के नए भवन के निकट खाली जगह पर एक बड़े क्षेत्रफल में भूस्खलन की घटना हुई है। चौकी के नए भवन से चंद कदम दूर हुए इस घटनाक्रम ने यहां रखे गए जप्ती के वाहन भी गड्ढे में समा गए हैं।


बताया गया कि चौकी परिसर में नए निर्माण और बेकार पड़े स्थल का उपयोग के फेर में उक्त नाला की अनदेखी कर दी गई और उचित प्रबंध न करने के कारण कालोनी और बरसाती पानी का बहाव बाधित हुआ जो मिट्टी के कटाव को बढ़ाने की वजह बना। कहीं न कहीं संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा बड़े नाला की अनदेखी व लापरवाही का खामियाजा इस बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। यह तो गनीमत है कि चौकी भवन इससे प्रभावित नहीं हुआ है। हालांकि इसके आसपास की मिट्टी जगह-जगह से धंसने की कगार पर जरूर पहुंच चुकी है।इतना ही नहीं सीएसईबी कालोनी की ओर बनी नाली/नाला भी जगह-जगह से धंस जाने के कारण गंदा पानी रामपुर चौकी के मुख्य सड़क से लगे प्रवेश द्वार पर नाला के रूप में एकत्र होकर बह रहा है और किनारे-किनारे होकर होटल टॉप इन टाउन परिसर तक जा रहा है। इसी गंदे पानी से गुजरकर परिसर स्थित बजरंग बली के मंदिर में भी दर्शन करने आसपास के लोग पहुंचते रहे है। 

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *