पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी.. 40 अफसरों का हुआ तबादला, कई जिलों के SP बदले गए.. अभिषेक मीणा संभालेंगे रायगढ़ की कमान तो वहीं सन्तोष सिंह बने कोरिया SP..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 40 आईपीएस अफसरों का तबादला सूची जारी किया है जिसमें रायगढ़ के संतोष कुमार कोरिया के नए एसपी होंगे तो वही रायगढ़ जिले के एसपी अभिषेक मीणा होंगे। अभिषेक मीणा 2010 बैच के आईपीएस अफसर है। कोरबा में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य करने के बाद अब रायगढ़ आ रहें हैं।
बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बालोद, महासमुंद, दुर्ग, जांजगीर समेत कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं। एसपी प्रशांत ठाकुर को जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस सूची में महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का भी नाम शामिल हैं उन्हें धमतरी का नया एसपी बनाया गया है। बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल को महासमुंद भेजा गया है। सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा को रेलवे एसपी समेत अन्य अफसरों की नई पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। पूरी 40 अफसरों के नए पदस्थापना की पूरी सूची नीचे दी गयी है।


