पति की हत्या कर Google से लाश को ठिकाने लगाने का आईडिया पूछना पड़ा महँगा….

गूगल के सब पता है ? शायद नहीं लेकिन आप जो भी करते हैं गूगल सबको बात जरूर देता है। यही हुआ जब एक महिला ने अपनी पति की हत्या कर गूगल से लाश ठिकाने लगाने का तरीका पूछ लिया। गूगल ने यह तरीका तो नहीं बताया उल्टा पत्नी पुलिस के गिरफ्त में आ गई।
मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले का है जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी को पति की लाश ठीकाने लगाने का आइडिया नहीं आया तो उसने गूगल पर सर्च करके लाश ठिकाने लगाने की जानकारी ली। माना की गूगल हर सवाल का जवाब है लेकिन इस तरह क्राइम के लिए गूगल के पास भी जवाब नहीं होते हैं।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला तबस्सुम और उसके प्रेमी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रेमी भी मृतक का दोस्त ही था। एसपी हरदा ने बताया कि हरदा में कल खेड़ीपुरा नई आबादी क्षेत्र में 18 जून को आमिर की हत्या हो गई थी। पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या आमिर की पत्नी तबस्सुम और उसके प्रेमी इरफान ने की है।