युवक को आया धमकी भरा कॉल, हनीट्रैप गैंग द्वारा अश्लील क्लीपिंग का डर दिखाकर मांगे….

रायपुर। एक युवक को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए मांगे गए। आरोपियों ने युवक को ब्लैकमेल किया कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। जिसके बाद पीड़ित युवक ने घबराकर इस बात की शिकायत पुलिस में की।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित से अज्ञात आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की डिमांड की ।
पुलिस के अनुसार, खरोरा थान क्षेत्र के ग्राम कनकी के रहने वाले एम.ए. तक पढ़े-लिखे युवक ने शिकायत की है कि बीते रविवार दोपहर को उसे अज्ञात लोगों ने उसे फोन करके धमकी दी कि उसका एक लड़की के साथ अश्लील विडियो बना है। अज्ञात आरोपियों ने पीड़ित से 3 लाख रूपये की मांग की और पैसा नही देने पर अश्लील विडियो को फेसबुक, वटसफ, सोसल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कहकर गंदी गाली गलौज व जान से मारने की भी धमकी दी।
फोन कॉल करने वाले आरोपी ने पीड़ित युवक से कहा है कि अगर वह 3 लाख रुपए एक साथ नहीं दे सकता है, तो 50-50 हजार रुपए किस्तों में दे दे। पीड़ित युवक ने खरोरा थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद ब्लैकमेलर का दोबारा फोन पीड़ित के पास नहीं आया है। खरोरा पुलिस फोन नंबर को ट्रेस करके आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन ब्लैकमेल करने वाले आरोपी का कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है।
गौरतलब है कि प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी रायगढ़ जिले में इस तरह के 6 से 7 मामले आ चुके हैं जहां अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने की कोशिश की गई कई नौजवानों को ये आरोपी अब तक अपना शिकार बना चुके हैं।