3 आरोपी चढ़े राजधानी पुलिस के हत्थे, बेंगलूर में हुई किडनैपिंग और हत्या का छत्तीसगढ़ कनेक्शन…

रायपुर। बेंगलुरु के हेपागुड़ा थाना आम इलाके में शुक्रवार को 9 साल की मासूम का अपहरण और हत्या का मामला सामने आया था। केस में बेंगलुरु पुलिस और रायपुर पुलिस ने रायपुर के टिकरापारा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर एसएसपी द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने टिकरापारा इलाके में छिपे हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के नाम मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद नौशाद है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि बीते शुक्रवार को 9 साल की मासूम का अपहरण किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपी 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे और डिमांड जल्द पूरी नहीं किया जाने पर बच्ची की हत्या कर देने के बात कह रहे थे।
ऐसे हुआ खुलासा
फिरौती के लिए कॉल आने पर बेंगलुरु पुलिस कॉल रिकॉर्ड की जांच की जिस पर पता चला कि फिरौती के लिए कॉल रायपुर से किया गया था। जिस पर आरोपियों का पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है। इसके बाद ट्रांजिट वारंट लेने के बाद तीनों आरोपियों को बेंगलुरु रवाना किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ होने पर पूरे मामले का खुलासा होगा।