महामारी को अवसर बना फायदा उठाने के एवज में दीपक मेडिकल पर लगा जुर्माना…

रायगढ़।

जानकारी मिल रही है की आक्सीमीटर को तय कीमत से ज्यादा दाम पर कतिपय मेडिकल स्टोर्स बेच रहे थे। जिसपर कलेक्टर के आदेश उपरांत,तहसीलदार सीमा पात्रे, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा,डीएसपी अंजू कुमारी पुलिसकर्मियों के साथ नगर के कई मेडिकल स्टोर्स में पहुंचे।और पटवारियों को अलग-अलग दुकानों में आक्सीमीटर खरीदने को भेजा। जिसमें रामनिवास चौक में स्थित दीपक मेडिकल स्टोर्स पटवारी को 1800 रुपये में आक्सीमीटर बेचा गया।और बाकायदा उसे बिल भी दिया गया। जिसके बाद तहसीलदार ने दीपक मेडिकल पर 5000 का जुर्माना किया है।