राज्यों के लिए अच्छी खबर, 300 रुपए में मिलेगी ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन….

दिल्ली।
सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को 70 प्रतिशत तक प्रभावी बताया गया है, लेकिन ये 90 प्रतिशत से भी ज्यादा असरदार हो सकती है. देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. जिससे कोरोना को जल्द से जल्द मात दिया जा सके. क्योंकि कई देश वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण भयावह रूप ले चुका है. संक्रमण की रफ्तार से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. भारत अब तक महामारी में अपने सबसे कठिन क्षण से गुजर रहा है. रोजाना कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में जानलेवा वायरस की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पिछले करीब एक हफ्ते से लगातार देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. बिगड़ते हालातों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें चिंतित हैं।