कोरोना के लक्षण के साथ निगेटिव रिपोर्ट लिए आ रहे मरीजों के इलाज के लिए क्या है व्यवस्था जानिए…

कोरोना के लक्षण के साथ निगेटिव रिपोर्ट लिए आ रहे मरीजों के इलाज के लिए क्या है व्यवस्था जानिए…

रायपुर।

राज्य के शासकीय डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में ऐसे मरीजों के लिए भी बेड की व्यवस्था की गई है. जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है या जिनके पास कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं है. फिर भी उनमें कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए राज्य के सभी जिलों में कुल 1322 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. आवश्यकतानुसार मरीज़ों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक और कोविड प्रबंधन के ट्रीटमेंट वर्टिकल की प्रभारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में कुल 1322 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. जिनकी निगेटिव रिपोर्ट है और उनमें कोरोना के लक्षण है, उनका इलाज किया जाएगा।

  • दुर्ग जिले में 263 बेड
  • बेमेतरा में 200 बेड
  • रायपुर में 158 बेड
  • बस्तर में 141 बेड
  • कोरिया में 75 बेड
  • राजनांदगांव में 66 बेड
  • धमतरी में 55 बेड
  • रायगढ़ में 46 बेड
  • नारायणपुर में 30 बेड
  • जांजगीर चांपा में 30 बेड
  • मुंगेली में 28 बेड
  • कबीरधाम में 25 बेड
  • कोंडागांव में 20 बेड
  • बिलासपुर में 20 बेड
  • कोरबा में 18 बेड
  • बलोदाबाजार में 16 बेड
  • बलरामपुर में 15 बेड
  • जशपुर में 14 बेड
  • दंतेवाड़ा में 12 आइसोलेशन बेड रखे गए हैं.
  • बालोद, बीजापुर, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कांकेर, महासमुंद, सुकमा सूरजपुर और सरगुजा जैसे प्रत्येक ज़िले में 10-10 आइसोलेशन बेड रखे गए हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *