राष्ट्रपति कोविंद सेना अस्पताल में हुए दाखिल, छाती में तकलीफ…

दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छाती में तकलीफ की वजह से दिल्ली स्थित सेना अस्पताल में चेकअप कराया. राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे प्रशांत से चर्चा की और उनसे बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

सेना अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति कोविंद के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें निरीक्षण में रखा गया है. उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है. बता दें कि शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति कोविंद को छाती में तकलीफ होने के बाद सेना के अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था।