आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं ये आठ मोबाइल एप, तुरंत करें डिलीट…

अगर अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना है तो सबसे पहले अपने फोन को सुरक्षित करें। क्योंकि आपके फोन में मौजूद एप्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। ये कुछ खतरनाक ऐप आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मैलवेयर इंस्टॉल करवा देते हैं।
कुछ दिन पहले भी करीब 150 ऐसे एंड्रॉयड एप्स को गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से हटाया था जो यूजर्स को जरबदस्ती विज्ञापन दिखा रहे थे। इसी बीच एक और रिपोर्ट आई है जिसमें आठ लोकप्रिय एंड्रॉयड एप को फोन के लिए बेहद खतरनाक बताया गया है।
सिक्योरिटी रिसर्च फर्म चेक प्वाइंट की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इन एप को मैलवेयर ड्रॉपर की कैटेगरी में रखा गया है। इन सभी एप्स में एक मैलवेयर ड्रॉपर है जिसे ‘Clast82’ नाम दिया गया है। यहां डरने वाली बात यह है कि इसे मैलवेयर एप को खासतौर पर इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह गूगल प्ले प्रोटेक्ट को आराम से चकमा दे सकता है।