21 से 31 दिसंबर तक हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में 21 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। हाईकोर्ट के न्यायिक रजिस्ट्रार ने 21 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय में याचिकाएं दायर की जा सकेंगी। रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय में शीतकालीन अवकाश में भी कामकाज जारी रहेगा, साथ ही अवकाशकालीन जज भी जरूरी मामलों में सुनवाई करेंगे। अवकाश के दौरान विशेष व अतिआवश्यक प्रकरणों की सुनवाई होगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान तत्काल सुनवाई और आवेदन भी प्रस्तुत किए जा सकेंगे।