मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन देकर को याद दिलाया नगर सैनिको ने….

जशपुर। जशपुर जिला नगर सैनिको के द्वारा मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन देकर को याद दिलाया कि मार्च 2017 में जब भाजपा सरकार में थी, तब आपने भी बतौर विधायक भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को होमगार्ड का मानदेय 29645 रुपए करने चिट्ठी लिखी थी। अब यह बातें क्यो भूला दी जा रही है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा आपलोगो के समर्थन में चिट्ठी दिया गया था मुझे याद है आपकी मांगो को जरूर ध्यान दिया जायेगा इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल को भी एक प्रति ज्ञापन सौपा गया।। उमेश पटेल ने भी नगर सैनिको को आस्वाशन दिया आपका काम मैं खुद कराऊंगा,,ज्ञापन के जरिए नगर सैनिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को याद दिलाया। बताया कि मार्च 2017 में जब भाजपा सरकार में थी, तब तत्कालीन विधायक भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को होमगार्ड का मानदेय 29645 रुपए करने चिट्ठी लिखी थी। अब यह बातें भी भूला दी। मध्यप्रदेश राज्य के जैसे छग में भी नगर सैनिकों को 21840 रुपए मानदेय देने मांग की गई है। नगर सैनिकों ने बताया कि उनका 1 अप्रैल 2016 से अब तक यानी 14 माह का एरियर्स राशि बकाया है, जो उन्हें नहीं मिला है।

अन्य राज्यों में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर समान काम समान वेतन के तहत पुलिस आरक्षक के समान होमगार्ड को मानदेय दिया जा रहा है। गृह मंत्रालय भारत सरकार से भी छग सरकार को वर्ष 2015 से वर्तमान तक 10 से अधिक पत्र आ चुके हैं। इसमें होमगार्ड सैनिकों का मानदेय पुलिस आरक्षकों के समान करने निर्देशित किया गया है।