रायपुर पुलिस ने पत्र भेज कर कहा – “रायपुर ज़िले में बड़े छोटे बटन वाले चाकू के डिलेवरी/ऑर्डर को प्रतिबंधित करें”

राजधानी में छूरेबाजी की लगातार बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी और तनाव का सबब बन रही हैं। पुलिस और नागरिक दोनों के ही लिए चिंता और तनाव का सबब बने छूरेबाजी के मामले में छूरे दरअसल डिलीवरी ऐजेंसियों के ज़रिए सीधे घर पहुँच सेवा से आसानी से पहुँच रहे हैं।
हालिया दिनों में हत्याओं और दिगर घटनाओं में छूरे के बढ़ते उपयोग ने पुलिस का ध्यान इस ओर खींचा कि आखिर छूरे पहुँच कैसे रहे हैं। बीते 48 घंटों में ताबड़तोड़ कार्यवाही के दौरान छूरे के साथ आरोपी धर दबोचे गए। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि सहज रुप से ना मिल सकने वाले छूरे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बस एक क्लिक पर मौजुद हैं और अपराधी इसे बहुत आसानी से मँगा रहे हैं।
रायपुर पुलिस ने इसके बाद अमेजन और फ़्लिपकार्ट के अधिकारियों को तलब कर राजधानी समेत समूचे ज़िले में किसी भी प्रकार के बड़े छोटे बटन वाले चाकू के ऑर्डर लेने और डिलेवरी करने को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर कप्तान अजय यादव ने NPG से कहा
“अपराध में ज्यादा इस्तेमाल चाकुओं का देखा गया, ये चाकू सहज रुप से और सामान्य दर पर उपलब्ध नही होते हैं, हमने पाया कि फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऐजेंसियों से ख़ासकर नाबालिग इसे मंगाते हैं, आरोपियों ने इसे स्वीकार किया। इसके बाद इन दोनों ही एजेंसियों को मौखिक और लिखित में निर्देश दिए गए हैं कि वे राजधानी समेत पूरे ज़िले में ऐसे ऑर्डर ना लें और ना ही वितरण करें”