सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद की सुपुत्री का सिविल जज परीक्षा में चयन…

सरायपाली। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद की सुपुत्री मीनू नंद का व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा वर्ष 2019 में पूरे छत्तीसगढ़ में 7 वें स्थान पर चयन हुआ है,उक्त चयन से समाज, गांव, परिवार,शुभचिंतकों एवं विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बता दें कि 07 नवम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश 2019 के अभ्यर्थीयों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के कुल 39 पदों पर विज्ञापित किया गया है।
मीनू नंद ने बताया की वे बेहद खुश हैं, अपनी इस सफलता का श्रेय पिता किस्मत नंद के मार्गदर्शन एवं माता सादवती नंद के आशीर्वाद को देतें है, मीनू नंद को पिता के द्वारा हमेशा मार्गदर्शन दिया जाता था, पिता पूर्व में पुलिस विभाग में सेवा दे चुके होने की वजह से न्यायाधीश की मान-सम्मान बेहतर ढंग से समझते थे, यही शिक्षा एवं मार्गदर्शन मीनू नंद को इस कामयाबी के लिए हमेशा प्रेरित करता है, मीनू नंद काननू की पढ़ाई करने के पश्चात छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा उतीर्ण की हैं, सरायपाली विधानसभा का नाम रोशन करने पर शुभचिंतकों द्वारा मीनू नंद की उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है।