बॉलीवुड की उड़ी नींद…NCB की रडार पर 50 फिल्मी कलाकार…ऐक्टर्स, प्रड्यूसर्स के नाम शामिल…

बॉलिवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर NCB ऐक्शन में है। बुधवार को समन मिलने के बाद फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच गई हैं। जबकि रकुलप्रीत सिंह को समन भेजा गया था, लेकिन उनकी टीम ने समन मिलने से इनकार किया है। लिहाजा, रकुलप्रीत अभी तक एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंची हैं। एनसीबी जया साहा और श्रुति मोदी से भी गुरुवार को पूछताछ करेगी। बुधवार को एनसीबी ने 5 सिलेब्स को समन भेजा है। 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ होनी है। दीपिका गोवा में है और वह गुरुवार को ही गोवा से मुंबई आने वाली हैं।
एनसीबी की टीम रकुलप्रीत सिंह के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। एनसीबी का कहना है कि रकुलप्रीत से संपर्क करने की कई कोशिशें की गई हैं। कानूनी जानकार बताते हैं यदि रकुलप्रीत गुरुवार को पूछताछ के लिए नहीं पहुंचती हैं, यह उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसा इसलिए यदि उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। एनसीबी का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि रकुलप्रीत बहाना बना रही हैं। नियमों के तहत यदि रकुलप्रीत गुरुवार को नहीं पहुंचती हैं तो उन्हें दोबारा समन भेजा जाएगा। लेकिन इसके साथ ही शक भी गहरा जाता है कि कहीं ये जांच में सहयोग से पहले अपने ड्रग लिंक्स को छुपाने की कोशिश तो नहीं है।
NCB की रडार पर 50 फिल्मी कलाकार
‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग रैकेट में एनसीबी की रडार पर 50 फिल्मी कलाकार, डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं। इसमें कई बी-ग्रेड फिल्मों से भी जुड़े लोग हैं। एनसीबी के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉलिवुड में ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क है और यह संख्या 50 से अधिक भी हो सकती है। इसमें कई ए-लिस्टर्स ऐक्टर्स, प्रड्यूसर्स के नाम भी शामिल हैं। एनसीबी पेडलर्स से पूछताछ के आधार पर यह लिस्ट तैयार कर रही है। इन सभी के खिलाफ शुरुआती सुबूत जुटाने की कोशिश हो रही है, जिसके बाद सभी को समन भेजा जाएगा।
ये हैं एनसीबी की दोनों FIR
15/20 केस में सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सिमोन खम्भाता और राकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी. इन सभी के नाम जया साहा ने बताए थे. जया ने ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम बताया था.
16/20 केस में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान शामिल हैं. इन दोनों को घर पर जाकर एनसीबी ने समन दिया है. दोनों से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी. इन दोनों का नाम रिया चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पेडलर्स से पता चला है.
बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, सिमोन और राकुल प्रीत से एनसीबी के मुंबई के कोलाबा स्थित गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए जाएंगे. वहीं सारा अली खाना और श्रद्धा कपूर से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी. एनसीबी इसी के साथ बॉलीवुड की पार्टियों की भी जांच कर रहा है. उनके रडार पर 50 एक्टर्स, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, जो ड्रग पार्टी रखते थे.
रिया की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई
इस बीच खबर है कि रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पहले यह खबर आई थी कि जज के नहीं होने के कारण रिया की याचिका पर सुनवाई गुरुवार को भी टल गई है, लेकिन अब खबर है कि 12:30 बजे के करीब रिया की याचिका पर सुनवाई होगी। बुधवार को ही रिया की याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण चीफ जस्टिस ने बुधवार को कोर्ट की छुट्टी की घोषणा कर दी थी।
हैदराबाद से मुंबई आ चुकी हैं रकुलप्रीत
सिमोन खंबाटा के साथ रकुलप्रीत सिंह को भी बुधवार को समन भेजा गया था। लेकिन रकुलप्रीत की टीम का कहना है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला। लिहाजा, संभव है कि वह गुरुवार को जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी। जबकि एनसीबी का कहना है कि समन डिजिटली भेजा गया था। कानूनी पक्षकार यही मान रहे हैं कि ऐसा बर्ताव रकुलप्रीत को भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि यह जांच में सहयोग नहीं करने की श्रेणी में आता है। रकुलप्रीत पूछताछ में शामिल होने के लिए हैदराबाद से मुंबई आ चुकी हैं। लेकिन गुरुवार को समन के तहत एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचना सही नहीं है।
मुंबई में कई जगहों पर एनसीबी की छापेमारी
गुरुवार को एनसीबी मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। बताया जाता है कि बुधवार को सनम जौहर और अबिगैल पांडे ने पूछताछ में एनसीबी को कई ऐसी जगहों की जानकारी दी है, जहां से ड्रग्स के व्यापार के तार जुड़े हैं। एनसीबी गुरुवार सुबह से ही हरकत में है और ऐसी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
सिमोन खंबाटा पहुंचीं NCB ऑफिस
ड्रग केस में पूछताछ के लिए सिमोन खंबाटा करीब 9:30 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती ने अपनी पूछताछ में सिमोन खंबाटा और रकुलप्रीत सिंह का नाम लिया था। रिया ने यह भी बताया था कि दोनों की सुशांत और खुद रिया से अच्छी दोस्ती थी और कई पार्टीज में सभी साथ थे।
दीपिका पादुकोण से शुक्रवार को पूछताछ
इस केस में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम सामने आए हैं। रकुल और सिमोन को गुरुवार को, जबकि दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को बुलाया गया है। उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा को भी पेश होना है। वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को NCB ने 26 सितंबर को बुलाया है।
गोवा से वापसी की तैयारी में दीपिका
बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण इस वक्त गोवा में हैं। उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा के होने की भी खबर है। गोवा एयरपोर्ट के सीआईएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण आज दोपहर गोवा से निकलेंगी। वह चार्टर्ड प्लेन से मुंबई वापस आ रही हैं।
4 मेल ऐक्टर्स के नाम आए सामने
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, टैलंट मैनेजर जया साहा ने बॉलिवुड के कई सिलेब्स के नाम लिए हैं। ऐक्ट्रेसस के बाद 4 मेल ऐक्टर्स के नामों का खुलासा होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि NCB जल्द छापेमारी कर सकती है और इसके बाद और सिलेब्स को समन भेजे जाएंगे।