डॉ योगेश गवेल की कोरोना से हुए मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग….

डॉ योगेश गवेल की कोरोना से हुए मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग….

प्रांतीय गवेल समाज द्वारा डा.योगेश गवेल को विनम्र श्रद्धांजलि

गवेल समाज मे रोष व्याप्त
अपने होनहार को खोने से समाज मे शोक की लहर

खरसिया। प्रांतीय गवेल समाज छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम ठाकुरदिया (खरसिया) जिला रायगढ़ के श्री गिरधारी गवेल (प्रांतीय गवेल समाज कार्यकारी अध्यक्ष) के भतीजे युवा डा .योगेश गवेल पिता श्री बुंदकुमार गवेल घर परिवार को छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के शासकीय जिला चिकित्सालय बीजापुर में विगत डेढ़ वर्ष से पदस्थ रहे हैं। इनकी अभी अभी जून 2020 में शादी हुई है वे बहुत ही मृदुभाषी, मिलनसार और कर्तव्य निष्ठ रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अस्पताल में सेवा करते हुए सतलोक वासी हो गये हैं इनका यह सतलोक वासी साधारण मौत नहीं लगता है इसमें अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही नजर आतीं है इन्होंनेे कोरोना अस्पताल में ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए तो इनको अस्पताल में रखा जाना चाहिए था परन्तु डा.योगेश को घर में आइसोलेशन में रखा गया था जिसके कारण ठीक ढंग से इलाज नहीं हो पाया है यही मौत का कारण बना है
प्रांतीय गवेल समाज इस घोर लापरवाही की निष्पक्ष जांच की मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव जी को करते हैं ताकि इन्हें न्याय मिल सके। प्रांतीय गवेल समाज की ओर से सादर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ईश्वर इनकी आत्मा को सतलोक में स्थान दें तथा इनके शोक संतप्त परिवार को जो अपार दुख आ पड़ा है उसे सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रांतीय गवेल समाज द्वारा हम राज्य शासन और केन्द्र शासन से मांग करते हैं इनके परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाये ,साथ ही साथ डा.योगेश गवेल को शहीद का दर्जा दिया जाये तथा शासन के नियमानुसार इनके परिवार आर्थिक मदद प्रदान की जाये ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सर्वश्री कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री गिरधारी गवेल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष_ श्री मेदिनी प्रसाद गवेल नवापारा,श्री दिनेश गवेल डोंगिया, प्रस्तावित प्रांतीय अध्यक्ष श्री हजारी लाल गवेल कोरबा, विशिष्ट व्यक्तियों में श्री प्रीतम सिंह गवेल सक्ति, श्री नोवेल वर्मा (पूर्व मंत्री छ ग शासन ) सक्ति, श्री झाडूराम गवेल नवापारा, प्रांतीय महामंत्री नोहर साय गवेल डूमरभांठा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री हरिवंश गवेल फगुरम, प्रांतीय उपाध्यक्ष_ दादूलाल कोरबा, श्रीमती मालतीदेवी ढोलनार, श्री सुरेश गवेल तिऊर, प्रांतीय मंत्री ,_ श्री रामकुमार गवेल सक्ति, श्री राजेश गवेल मुंगेली, श्री धर्मीप्रसाद सुकलीपाली, श्री मती पुष्पा गवेल सर्जुनी, एवं खंड अध्यक्षों में _सर्वश्री कवि वर्मा सुलौनी, श्री वीरसिंह गवेल पोता, श्री जयसिंह गवेल फगुरम, श्री भोगी लाल गवेल पुरेना, श्री कमलेश गवेल औरदा, श्री दुरूपसाय गवेल तिऊर, श्री शंकर लाल गवेल जाजंग, श्री देवप्रसाद वर्मा बुंदेली, श्री रेवालाल गवेल धसकामुडा, श्री आजूराम गवेल मुंगेली, श्री उदय सिंह गवेल कोरबा,श्री दिग्विजय सिंह( रिट.जिला अभियोजन अधिकारी,) श्रीमती रश्मि गवेल पूर्व मंडी अध्यक्ष , श्री रबिन्द्र गवेल( पूर्व लोक सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस रायगढ़ ), श्रीमती हरिप्रिया रुपेश गवेल जिला पंचायत सदस्य, श्री टिकश्वर गवेल जिला पंचायत सदस्य, श्री प्रमोद गवेल जनपद पंचायत सदस्य, श्री रेशमलाल गवेल पार्षद, श्री कैलाश गवेल पूर्व पार्षद, श्री प्रकाश गवेल (भाई), श्री गोपाल गवेल (भाई) श्री अयोध्या गवेल, श्री भुवनेश्वर गवेल देवारी, श्री साधेश्वर गवेल जाजंग श्री ननकीदाऊ गवेल, श्री योगेन्द्र गवेल, सरपंच श्री चन्द्र विजय गवेल, श्री अमित गवेल परसा, समाज के भारी संख्या में लोगों ने डाक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *