स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक जाएंगी छुट्टी पर… इनकी ज़िम्मेदारी मिली इस अनुभवी IAS को, राज्य सरकार ने सौंपी हेल्थ की बागडोर

रायपुर। रेणु जी पिल्ले स्वास्थ्य विभाग की नयी ACS होंगी। रेणु पिल्ले अब निहारिका बारिक के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी। रेणु पिल्ले अभी तक एसीएस चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के डीजी का एडिश्नल चार्ज संभाल रही थी। अब उन्हें स्वास्थ्य विभाग के एसीएक की भी जिम्मेदारी दे दी गयी है।
1991 बैच की IAS रेणु पिल्ले जिस दिन स्वास्थ्य विभाग के एसीएस का जिम्मा संभालेंगी, उसी दिन से निहारिका बारिश सचिव स्वास्थ्य विभाग के प्रभार से मुक्त हो जायेगी। आपको बता दें कि हेल्थ सिकरेट्री निहारिका बारिक दो साल के चाइल्ड केयर लीव पर जा रही है। वो अपनेहसबैंड के साथ जर्मनी जा रही हैं।