रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला…12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनें

दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 12 अगस्त तक सभी ट्रेन रद्द कर दिया है। रेलवे ने सभी कंन्फर्म टिकटों को भी रद्द कर दिया है। रेलवे द्वारा इन यात्रा टिकटों पर पूरा रिफ़ंड प्रदान किया जाएगा। रेल मंत्रालय के द्रारा सभी मेल, एक्सप्रेस लोकल एवं पैसेंजर गाडियों को रद्द किया गया है।
बता दें कि इसके पहले रेलवे ने सभी रेल मंडलों को सर्कुलर जारी कर 14 तक या उससे पहले बुक कराए गए टिकटों को रद्द करने को कहा था, जिसके बाद ही इस बात के अनुमान लगाए गए थे कि 15 अगस्त या एक दो दिन आगे पीछे तक ट्रेनें नहीं चलेगी।
– इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी।
– इसके साथ ही रेलवे ने फैसला किया है कि इस दौरान सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।
– रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई. सारी राशि लौटा दी जाएगी।
– रेलवे द्वारा टिकट बुक करने वालों को टिकट कैंसिल होने का पूरा 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा. यानी कोई पैसा नहीं कटेगा।
– इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था. कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया गया है।
– रेलवे के अनुसार जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी।
– 24 मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद से ही कोई भी सामान्य ट्रेन नहीं चल रही हैं।
– कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इसमें राहत मिलते हुए भी नहीं दिख रही है।