एफआईआर के चौबीस घण्टे बाद ही,आईएएस पाठक हुए निलंबित…

जांजगीर। जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक को एफआईआर दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए,प्रमुख सचिव को उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश भी दे दिए हैं।
बता दें की कल ही एक महिला ने पूर्व कलेक्टर पाठक के ख़िलाफ़ रेप का मुक़दमा जांजगीर सिटी कोतवाली में दर्ज करवाया था। मामले के चौबीस घण्टे के भीतर ही राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए,पाठक को निलंबित कर दिया है।

कल ही इस प्रकरण में महिला ने एसपी पारूल माथुर से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की थी। महिला का आरोप था कि कलेक्टर ने 15 मई को उसके साथ चैबर में ही रेप किया था।
इस मामले में महिला ने ये आरोप भी लगाया था कि जब वो कलेक्टर से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, तो उसके शिक्षाकर्मी पति को बर्खास्त करने की धमकी दी गयी।