कोरबा। बालको थाना के एक आरक्षक पर 50 हजार की वसूली करने का मामला किसी तरह शांत कराया कर बैठे पुलिस अधिकारियों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि एक एसआई ने भी लाकडाउन के बहाने दबंगई दिखाकर वसूली कर ली। पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा से पाली थाना में पदस्थ एसआई अशोक शर्मा द्वारा भयादोहन कर गन्दी-गन्दी गाली-गलौज करने एवं जेल में भेजने की धमकी दिये जाने की शिकायत का मामला सामने आया है।
जिला मुख्यालय आकर निलेश गुप्ता पिता नारायण लाल गुप्ता, निवासी पाली तहसील पाली ने लिखित शिकायत में बताया है कि 23 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे अपने बीमार दादी के लिए दवाई लेने गया था, घर के सामने बाजार रोड पर दवाई लेके आ रहा था तभी पाली थाना में पदस्थ
एसआई अशोक शर्मा एवं अन्य पुलिसगण द्वारा अपने वाहन से उसके घर के सामने बाजार रोड के पास पहुंच कर बहुत ही गन्दी-गन्दी मां बहन की गाली देने लगे तथा जेल भेजूंगा कहकर अपने गाड़ी में बैठा लिये । गाड़ी में बैठाकर सैला होते हुए लाफा ले गये और वहां पर दो शराब बनाने वाले को पकडे तथा मुझे भी अपने गाड़ी में ही बैठाकर तीन घंटे तक इधर-उधर घुमाये। तीन घंटे पश्चात थाना पाली लेकर आये, फिर मेरे पिता को बुलवाये। मेरे पिता अपने दोस्त के साथ थाना पहुंचे तब मेरे सामने ही मेरे पिता को भी बहुत ही गन्दी-गन्दी गाली गलौच किए। तब मेरे पिता को बोले की तुमको मेरे घर को पोतवाने के लिए बोला था, तुमने लेकिन नही पोतवाया और अपने वाहन एजेंसी में मेरे स्कुटी को कम रेट में काटे थे, इसलिए आज तेरे बेटे को कार्यवाही कर जेल भेजूंगा। तब बहुत ही हाथ पैर जोड़ने के बाद कहा कि 20,000/- (बीस हजार) दोगे तो तेरे बच्चे को छोडूंगा। 20,000/- रुपये नही देने पर तेरे बेटे को जेल में सड़ा दूंगा। तब मेरे पिता जी द्वारा 20,000/- पैसा लाकर एसआई शर्मा जी को दिया गया तब मेरे को रात्रि 10 बजे छोड़े एवं नगर पंचायत पाली द्वारा 1000/- रूपये का रसीद काटकर दिया गया, जो पैसा मैने अलग से दिया है जिसकी रसीद की कॉपी
आवेदन के साथ सलग्न किया है।

