एसएसपी के मोबाइल पर गनमैन को किसने दी जान से मारने की धमकी

एसएसपी के गनमैन को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एक वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर गनमैन यह धमकी दी है। गनमैन की शिकायत पर गोल बाजार पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
इस संबंध में गोल बाजार पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रायपुर एसएसपी आरिफ शेख अपने ऑफिस से जयस्तंभ चौक होते हुए गांधी चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल में एक व्यक्ति ने फोन किया। एसएसपी दूसरे नंबर पर व्यस्त थे। इस कारण उन्होंने फोन अपने गनमैन दिनेश साहू को दे दिया। दिनेश ने उससे बात की।

इस दौरान कॉल करने वाले ने दिनेश को जान से मारने व देख लेने की धमकी थी। और कॉल काट दिया। इसकी जानकारी दिनेश ने एसएसपी को दी। इसके बाद दिनेश ने फोन करने वाले के खिलाफ गोलबाजार थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 189 और 507 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। एफआईआर के बाद पूरे मामले की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फोन करने वाले के बारे में पता चला है कि वह दिल्ली का एक वकील है। हालांकि पुलिस इसे अभी सही नहीं मान रही। आशंका है कि धमकी देने वाले ने किसी और नाम से मोबाइल नंबर सेव करके रखा होगा। फिलहाल साइबर सेल के अलावा गोलबाजार की पुलिस भी इसकी जांच में जुटी है।