कोरोना से लड़ाई के बीच छत्तीसगढ़ को NMDC से मिला 200 करोड़ का एडवांस पेमेंट, CMD एन बैजेंद्रकुमार ने ट्वीट कर कहा- ‘इस कठिन वक्त में हम खड़े हैं साथ’

हाल ही में एनएमडीसी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 150 करोड़ रूपए दिया है, कोरोना संकट के बीच राहत आपदा के लिए दी है सहायता राशि
रायपुर कोरोना वायरस की महामारी के बीच नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने छत्तीसगढ़ सरकार को दो सौ करोड़ रूपए की रायल्टी का एडवांस पेमेंट कर दियाहै।
एनएमडीसी ने राज्य को दिए जाने वाले इस एडवांस पेमेंट को उस वक्त भेजा है, जब सरकार कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे नाजुक दौर में सरकार के कोष में आने वाली इस बड़ी राशि से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किए जा सकेंगे।
एनएमडीसी चेयरमेन एन बैजेंद्र कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा है कि-इस कठिन वक्त में कोविड 19 के खिलाफ राज्य सरकार की इस लडा़ई में हम मजबूती के साथ खड़े हैं।
इससे पहले भी एनएमडीसी ने कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री राहत कोष में 150 करोड़ रूपए देने की घोषणा की थी।