मास्क 15 करोड़ रुपए से अधिक का जप्त, कालाबाजारी करने में के लिए जुटाए थे मास्क

मुंबई। कोरोना के कारण दुनियाभर में संक्रमितों एवं मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या में उछाल के बाद देश में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है। मांग बढ़ने के कारण इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है और कीमतें कई गुना बढ़ चुकी है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में लोग मास्क को गोदामों में जमा कर रहे हैं ताकि बाजार में उसकी उपलबद्धता कम होने पर वे उसे ब्लैक में बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमा सकें। मास्क की जमाखोरी करनेवाले ऐसे ही लोगों के खिलाफ पूरे देश मे पुलिस ने जमाखोरों और कालाबाजारी की मुहिम शुरू कर दी हैं जो संकट की इस धड़ी में भी अपने स्वार्थ की पूर्ति और मजबूरी का फायदा उठाने में बाज नहीं आ रहे हैं. देखा जाये तो ये ऐसे लोग हैं जो चंद रुपयों की लालच में देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे जमाखोरों और कालाबाजारी की सजा और भी ज्यादा सख्त बनाई जानी चाहिए . इसके साथ ही समाज के इन दुश्मनो की फोटो गली चौराहे में लगाने का प्रवधान बनाया जाये. मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट-9 द्वारा की गई कार्रवाई में करीब 15करोड़ रुपए से अधिक कीमत का मास्क जप्त किया गया है।
कोरोना का खौफ दुनिया भर में
बता दें कि देश व दुनियाभर में कोरोना को लेकर जबरदस्त खौफ है। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 3,79,000,से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 16,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 500 के करीब पहुंच गए हैं तो देशभर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अभी तक 101 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 4 पीड़ितों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर को रोकने के लिए मुंबई, महाराष्ट्र सहित देश व दुनियाभर में युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए लोग सबसे पहले मास्क खरीद रहे हैं। मास्क की मांग बढ़ने के कारण कुछ लोग आपूर्ति रोक कर मास्क की कीमतें बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने अंधेरी-पूर्व के सहार कार्गो स्थित दो गोदामों में करोड़ों रुपए का मास्क छिपा कर रखा था। इसकी सूचना मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी। उक्त सूचना के आधार पर डीसीपी अकबर पठान व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश देसाई के मार्गदर्शन तथा पीआई आशा कोरके के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की यूनिट-9 की टीम ने सहार गांव स्थित कार्गो कॉम्प्लेक्स में छापेमारी की। छापेमारी में दो गोदामों में जमा करके रखे गए विविध किस्म के करीब 10 लाख मास्क जप्त किए गए। वहां से मिली जानकारी के बाद यूनिट-९ की टीम ने भिवंडी के एक गोदाम में छापा मारकर करीब 15 लाख मास्क और जप्त किया। यूनिट 9 द्वारा की गई इस कार्रवाई में लगभग 15 करोड़ रुपये रुपए का कुल 25 लाख मास्क जप्त किया गया है, जबकि मास्क की कालाबाजारी से जुड़े मिहिर दर्शन पटेल, शाहरुख़ अखिल शेख, बालाजी नाडर और गुलाम मुर्तुजा मुनशेरअली नामक 4आरोपियों को यूनिट-9 की टीम ने गिरफ्तार किया है।