निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को 1 फरवरी को चढ़ाई जाएगी फांसी…. सूली पर चढ़ाने से पहले पूछी गयी अंतिम इच्छा….

निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को 1 फरवरी को चढ़ाई जाएगी फांसी…. सूली पर चढ़ाने से पहले पूछी गयी अंतिम इच्छा….

दिल्ली। निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को तिहाड़ की जेल नंबर-3 में अलग-अलग सेल में रखा गया है. हर दोषी की सेल के बाहर दो सिक्यॉरिटी गार्ड तैनात रहते हैं.
हर दो घंटे में इन गार्डों को आराम दिया जाता है. शिफ्ट बदलने पर दूसरे गार्ड तैनात किए जाते हैं. हर एक कैदी के लिए 24 घंटे के लिए आठ-आठ सिक्यॉरिटी गार्ड लगाए गए हैं. यानी चार कैदियों के लिए कुल 32 सिक्यॉरिटी गार्ड रखे गए हैं।

बता दें कि 1 फरवरी को तय उनकी फांसी से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं? उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है तो क्या वह उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं, कोई धार्मिक किताब पढ़ना चाहते हैं? इसी बात पर चारों दोषियों से तिहाड़ जेल प्रशासन ने नोटिस जारी कर पूछा अंतिम इच्छा क्या है?

तिहाड़ जेल में बने फ्लैट में रुकेगा पवन जल्लाद

चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए 30 जनवरी को तिहाड़ जेल पहुंचेगा पवन जल्लाद. पवन जल्लाद तिहाड़ जेल में बने फ्लैट में रुकेगा. तिहाड़ जेल मुख्यालय से चंद कदम दूर स्थित सेमी ओपन जेल के एक फ्लैट से तीन कैदियों को दूसरे कमरे में स्थानांतरित किया गया है।

सूत्रों की मानें तो इस कमरे को जल्लाद पवन के लिए खाली कराया गया है. इस कमरे में उसके ठहरने का इंतजाम किया जाएगा. पवन के लिए एक फोल्डिंग बैड, रजाई और गद्दे की व्यवस्था की जा रही है. उसका भोजन कैंटीन में तैयार किया जाएगा।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *